क्रिकेट पर निबन्ध | Essay for Kids on Cricket in Hindi!

1. भूमिका:

आज खुले मैदान में खेले जाने वाले खेलों (Outdoor Sports) में हॉकी, फुटबॉल, घुड़दौड़ दौड़, पोलो, कबड्‌डी आदि अनेक प्रकार के खेल पूरे संसार में लोकप्रिय (Popular) हैं किन्तु जितनी लोकप्रियता (Popularity) क्रिकेट को मिली है, उतनी अन्य किसी खेल को नहीं मिली है ।

क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इस खेल को देखने के लिए दर्शकों की जितनी भीड़ (Crowd) स्टेडियमों में देखी जाती हैं, उतनी दूसरे बहुत कम खेलों को देखने के लिए देखी जाती हैं । गली-महल्लों में छोटे-छोटे बच्चे भी क्रिकेट खेलते देखे जा सकते हैं ।

2. विकास:

क्रिकेट की पहली शुरूआत सन् 1478 ई. में फ्रांस में हुई थी । तब इस खेल का रूप आज के क्रिकेट से कुछ अलग था । क्रिकेट के गेंद को पतली छड़ी (Stick) से मार कर खेला जाता था । भारत में भी यह खेल अन्य किसी रूप में प्रचलित (In Practice) था । सबसे पहले सन् 1850 में गिलफोर्ड स्कूल में नियम के अनुसार यह खेल खेला गया जो आज के क्रिकेट से मिलता-जुलता (Similar) था । इसके बाद ब्लैककॉमन नामक स्थान पर क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच खेला गया ।

1926 के करीब यह खेल अनेक देशों में फैल चुका था । 1927 में भारत में राजगुरु क्रिकेट टूर्नामेंट का आरंभ हुआ और 1928 में भारत की टीम इंग्लैंड गई थी । महाराजा रणजीत सिंह इस खेल के बड़े शौकीन थे । आज के क्रिकेट खेल के लिए 22 मीटर लम्बा पिच बनाया जाता है जिसके दोनों किनारों पर तीन-तीन विकेट गाड़े जाते हैं । ग्यारह-ग्यारह (Eleven In Each) खिलाड़ियों की दो टीमें होती हैं ।

ADVERTISEMENTS:

प्रत्येक टीम का एक कप्तान (Captain) होता है । टॉस जीतने के आधार पर बारी-बारी से (Turn by Turn) हर टीम बैटिंग और बॉलिंग करती है । बॉलिंग करने वाली टीम के खिलाड़ी ही क्षेत्र रक्षण (Fielding) करते हैं । मैच का फैसला रन संख्या या विकेटों की संख्या के आधार पर होता है । खेल का निर्णय (Decision) करने वाले अम्पायर कहलाते हैं ।

ADVERTISEMENTS:

3. लाभ:

क्रिकेट ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के खेल से स्वास्थ्य (Health) और उत्साह (Courage) तो बढ़ता ही है, साथ ही स्वस्थ प्रतियोगीता (Healthy Competition) की भावना का भी विकास होता है । क्रिकेट के खेल से इसके साथ-साथ आपसी एकता (Unity) तथा भाईचारा (Fraternity) का विकास भी हुआ है । विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के समय समूचा विश्व जैसे एक परिवार (One Family) ही बन जाता है ।

4. उपसंहार:

क्रिकेट एक उत्साहवर्द्धक (Encouraging) खेल है जिसमें जरूरत के अनुसार नये-नये परिवर्तन भी होते रहे हैं और आज टेस्ट मैचों की जगह एक दिवसीय क्रिकेट (One-Day Cricket) मैच अधिक लोकप्रिय बन गए हैं । आशा की जा सकती है कि समूचे संसार को एक परिवार बनाने में क्रिकेट का खेल सहायक होगा ।

Home››Games››Cricket››