मेरा शहर पर अनुच्छेद | Paragraph on My City in Hindi

प्रस्तावना:

ADVERTISEMENTS:

मैं हिसार शहर में रहता हूँ । यह हरियाणा राज्य में है । हरियाणवी में हिसार शब्द का अर्थ किला या दुर्ग होता है । कहा जाता है कि किसी समय दिल्ली के राजा पृथ्वीराज का यही एक किला था ।

उसकी पराजय और मृत्यु के बाद उसके राज्य के साथ-साथ यह किला भी मुसलमान के हाथों में चला गया । 1356 ई॰ में सम्राट् फीरोजशाह तुगलक ने इस किले को दुबारा बनवाया । उसने इसका नाम हिसार रखा । तुगलक सम्राट् शिकार पर निकलते समय इसी शहर में डेरा डालते थे ।

सीमा और क्षेत्र:

हमारा शहर चारो तरफ से ऊँची-ऊँची दीवारों से घिरा है । इसके चार मुख्य द्वार हैं, जिनसे शहर के भीतर प्रवेश किया जा सकता है या शहर से बाहर आया जा सकता है । इन द्वारों के नाम है; नागुरी द्वार, तलाकी द्वार, मोरी द्वार और दिल्ली द्वार । शहर के पूरब में एरक नहर है ।

दर्शनीय स्थल और आबादी:

हिसार एक जिला है, जिसका मुख्यालय हिसार शहर है । इसलिए यहाँ अनेक महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तर हैं । इन सरकारी दफ्तरों में सेशन जज की अदालत और डिप्टी कमिश्नर का कार्यालय प्रमुख हैं । शहर की आबादी लगभग साठ हजार है ।

यहाँ के अधिकांश निवासी हिन्दू हैं । शहर में दो मुख्य मार्ग है, जिनके दोनो ओर शहर के मशहूर वकील और बड़े रईस लोग रहते हैं । शहर से लगभग 2 किलोमीटर दूर दीवानी और फौजदारी अदालतें हैं । निचली अदालतों से सेशन जज की अदालत एकदम अलग है ।

हमारे शहर में तीन हाईस्कूल हैं जिनके नाम हैं-गवर्नमेट हाई स्कूल, जाट हाई स्कूल तथा सी.ए.वी. हाई स्कूल । तीनो ही स्कूल शहर की भीड़भाड़ से दूर हैं । तीनों ही स्कूलों की इमारतें बड़ी शानदार हैं । हर रकूल में लगभग 500 विद्यार्थी पढ़ते हैं, जिसमें से अधिकांश गांवों से आते हैं । स्टेशन रोड़ पर एक मेमोरियल हॉल है ।

यह इमारत देखने में बड़ी शानदार हैं और हर गुजरने वाले का ध्यान आकर्षित करती है । यह हाल आजकल किसी विशेष काम में नहीं आता । शहर में एक बड़ा डाकघर तथा दो अन्य छोटे डाकघर हैं, जिनमें से एक मुख्य बाजार में तथा दूसरा कचहरी में है ।

पश्चिमी जमुना नहर क्षेत्र के हिसार डिविजन का मुख्यालय यहीं है । शहर में एक नगरपालिका है । यह एक छोटी-सी इमारत में स्थित है । यहाँ की नगरपालिका शहर का विशेष ध्यान नहीं रख पाती । उसमें कोई उत्साह नहीं दिखता ।

ADVERTISEMENTS:

ADVERTISEMENTS:

शहर में नलों द्वारा पानी की व्यवस्था है तथा पूरे शहर में बिजली है । शहर के आस-पास कई प्राचीन स्मारक है । सरकार उनकी देखभाल करती है । न शहर से लगी एक ऐतिहासिक इमारत भी है, जिसे गुजरी महल कहते हैं । यह महल लगभग 600 वर्ष पुराना बताया जाता है ।

जलवायु:

हिसार की जलवायु बड़ी अतिपूर्ण है, क्योंकि यह राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके के निकट है । यही गर्मियों के दिनों मैं भीषण गर्मी पड़ती है और अक्सर तापक्रम शून्य तक पहुंच जाता है ।

पशुओं की मंडी:

हिसार के गाय-बैल और सांड बड़े मशहूर हैं । यही निकट ही घना जंगल भी है । हिसार मे एक सरकारी पशु फार्म भी है, जहाँ गायों-बैलों की नस्ल सुधारने का अनुसंधान होता है और उन्नत किस्म की गाय पाली जाती है ।

भारत के अन्य राज्यो में दूर-दूर तक हिसार के गाय-बैलों की माँग है । यही वर्ष में दो बार बड़े पशु मेले लगते हैं, जो समूचे भारत मे प्रसिद्ध हैं । इन मेलों में अनेक पशु बिक्री के लिए आते हैं, जिनमें गाय-बैल प्रमुख हैं ।

उपसंहार:

हिसार का पानी अच्छा नहीं है । यहाँ रेल का एक बड़ा जवान है, जहाँ तीन रेलमार्ग जुड़ते हैं । हिसार में थोक व्यापार बहुत कम होता है । धीरे-धीरे यहाँ लघु और कुटीर उद्योग स्थापित हो रहे हैं तथा जनसंख्या भी बढती जा रही है । हरियाणा राज्य को हिसार पर गर्व है ।

Home››Life››City››