एक किक्रेट मैच पर अनुच्छेद | Paragraph on A Cricket Match in Hindi

प्रस्तावना:

ADVERTISEMENTS:

पिछले शुक्रवार मैंने एक किक्रेट मैच खेला, जिसे मैं कभी न भूल पाऊँगा । यह मैच रामजस स्कूल की क्रिकेट टीम तथा हमारे स्कूल की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया ।

प्रबन्ध का संक्षिप्त वर्णन:

उस दिन मौसम बड़ा सुहावना था । पिछली रात हल्की बारिश हो चुकी थी और सुबह से र्हो आसमान बिल्कुल साफ था और धूप निकल आई थी । पूर्व निर्णय के अनुसार हमारी टीम अपने स्कूल में एकत्र हुई । हम लोग बस से पहले रामजस रकूल गए । वहां की टीम के कैप्टन ने हमारा हार्दिक स्वागत किया । वह हल्के जलपान की व्यवस्था थी । जलपान करके हम रामजस रकूल की बरन में बैठकर रामलीला मैदान पहुँचे ।

वही पहले से विकेट गड़े हुए थे और चूने से मैदान की सीमारेखायें खींच दी गई थीं । दोनों अम्पायर पहुँच चुके थे और हमारी प्रतीक्षा कर रहे थे । मैदान के एक ओर बड़ा शामियाना लगा था, जिसमें कुछ कुर्सियां पड़ी थीं । दोनों ही स्कूलों के विद्यार्थी बड़ी सखा में मैदान में आ चुके थे और फील्ड से बाहर बैठ गए थे । कुछ अन्य दर्शक भी थे । उन्हें शामियाने में कुर्सियों पढ़ बैठाया गया ।

मैच का प्रारम्भ:

ठीक दरर बजे दोनों टीमो ने फील्ड में प्रवेश किया । उनके बीच टॉस हुआ । हमारे कैप्टन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया । रामजस स्कूल के खिलाडियों ने फील्ड में अपना-अपना स्थान संभाला ।

हमारा कैप्टन तथा एक अन्य खिलाड़ी ने बैटिंग शुरू की । रामजस स्कूल का कैप्टन ऑल राउण्डर था । उसने बीउलिंग शुरू की । पहली बाल पर ही हमारे कैप्टन ने एक जोरदार हिट लगाया । बाल हवा में उड चली और सीमारेखा के पार जा गिरी । क्ष्म लोगों ने बड़ी हर्षध्वनि की । हमारी शुरूआत छक्के से हुई ।

यह दोनों खिलाड़ी आधे घंटे तक अपनी क्रीज पर डटे रहे । रन तेजी से बन रहे थे । दोनों ने कई चौके लगाए । अन्त में रिलप पर हमारे कैप्टन के बाल को लपक लिया गया । उसने 28 रन बनाए थे । विरोधी पक्ष उसके विकेट के पतन पर बड़े हर्षित हुए ।

उसके बाद नया खिलाड़ी केबल एक बाल खेलने के बाद जरा-सा चूका और उसके विकेट की गुल्लियाँ बिखर गईं । वह क्लीन बोल्ड हो गया । उसका स्थान लेने के लिये अन्य खिलाडी आया, किन्तु वह भी न टिकपाया ।

रामजस के कैप्टन ने उस ओवर में तीन विकेट ले लिए, लेकिन उसकी हैटट्रिक नहीं हुई । दूसरा प्रारंभिक खिलाड़ी बड़े हौसले से खेलता रहा । टीम के मध्य के बल्लेबाजों ने उसका साथ दिया । लेकिन लगभग तीन घंटे में 250 रन बनाकर हमारी टीम आउट हो गई ।

रामजस स्कूल की बैटिंग:

ADVERTISEMENTS:

ADVERTISEMENTS:

थोड़ी देर का विश्राम हुआ, जिस बीच हमने कुछ हल्का भोजन किया और दूसरी इनिंग शुरू हो गई । अब रामजस स्कूल की बैटिंग की बारी थी । उनका प्रारम्भ निराशाजनक रहा था । उनके चोटी के तीन खिलाडी दस मिनट के भीतर कुल बीस रन के स्कोर पर आउट हो गए ।

अब उनका कैप्टन खेलने आया । उसने उखड़ती पाली को सम्भाला और शुरू से ही जम कर खेला और टीम के स्कोर को बढाने लगा । हमारी टीम बड़े उत्साह से फिलिडिंग कर रही थी और रन बड़ी धीमी गति से बन रहै थे । इतने में 2 विकेट और गिर गए । कैप्टन अभी भी मैदान में डटा था ।

थोड़ी देर के बाद उसने एक जोर की हिट लगाई । ऐसा लगा कि बाल सीमा रेखा पार कर जायेगा, लेकिन हमारे एक खिलाड़ी ने उछल कर सीमा के भीतर ही बॉल लपक लिया और कैप्टन हाथ मलता रह गया । अब तक उनके केवल 150 रन बने थे और सात विकेट गिर चुके थे ।

शेष खिलाडियों ने जमकर खेलने की भरसक कोशिश की । वे रक्षात्मक खेल खेल रहे थे । रनों की रफ्तार बड़ी धीमी थी । अंत में लगभग आधा घंटे के अन्दर उनके शेष खिलाड़ी भी आउट हो गए । वे केवल 15 रन और जोड़ पाये । इस तरह रामजस स्कूल की टीम केवल 165 रन बनाकर आउट हो गई ।

उपसंहार:

हमारी टीम 85 रन से जीत गई । हमने बड़ी हर्षध्वनि से अपनी जीत का स्वागत किया । लेकिन निर्णायिकों ने रामजस स्कूल के कैप्टन को ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड प्रदान किया । वास्तव में उसने खेल के हर क्षेत्र में बड़ा अच्छा प्रदर्शन किया था ।

Home››Paragraphs››