वसंत ऋतु पर निबन्ध | Essay for Kids on Spring Season in Hindi!

1. भूमिका:

व्यक्ति जब बचपन से किशोरावस्था (Adolescence) में कदम रखता है तो उसमें शारीरिक (Phycal) विकास तथा सौंदर्य (Beauty) तो बढ़ता ही है सा थ ही उसके मन में भी कई प्रकार के परिवर्तन (Changes) होते हैं । नई आशाएँ (Hopes) जागृत होती हैं और मन में नई उमंग की लहरें (Waves of Joy) फूटने लगती हैं ।

यही स्थिति प्रकृति (Nature) की भी होती है जब जाड़े की सिहरन (Shiver) तथा पेड़ों के पत्ते झड़ने के बाद जब धूप में कुछ गर्मी आती है, समूची प्रकृति प्रसन्नता से नाच उठती है । इसी ऋतु (Season) को वसन्त कहते हैं ।

2. वर्णन:

वसंत का आगमन (Arrival) फाल्गुन-चैत्र महीने अ र्थात् फरवरी-मार्च के महीने में होता है । यह स भी ऋतुओं से छोटी ऋतु है जो अप्रैल के अन्त तक समाप्त हो जाती है । वसंत का आना प्रकृति (Nature) के लिए एक वरदान (Bless) की तरह होता है ।

ADVERTISEMENTS:

इसके आने से हर प्राणी में नई चेतना (New Conciousness) और नई स्कूर्ति (Joy) आ जाती है । पेड़-पौधे, पशु-पक्षी और नर-नारी सभी का मन उल्लास (Joy) मनाने और नाचने-गाने का करने लगता है । पेड़ों पर नये पत्ते उगने लगते हैं फूलों में नया निखार (Freshness) आ जाता है, कोयलें डालियों पर कूकने लगती हैं और खेतों में फसलें पकने लगती हैं जिन्हें देखकर किसानों की प्रसन्नता बढ़ जाती है ।

ADVERTISEMENTS:

लोग पर्व-त्योहार मनाने की तैयारी करने लगते हैं । होली इसी ऋतु में मनायी जाती है । पंजाब में बैसाखी, केरल में ओणम और असम में रंगाली बिहू का पर्व भी इसी ऋतु में मनाते हैं ।

3. महत्त्व:

वसंत को सभी ऋतुओं में उत्तम मानते हैं और इसे ऋतुराज अर्थात् सभी मौसमों का राजा कहते हैं । यह मौसम न केवल अपने सौंदर्य के कारण सबके मन को भाता है बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह सबसे अच्छा मौसम है ।

इस ऋतु में रोग और कष्ट कम उत्पन्न होते हैं तथा इसमें बीमार व्यक्ति भी राहत का अनुभव करते हैं । समृद्धि (Prosperity) की दृष्टि से तो यह सबसे अधिक आनन्दप्रद मौसम होता है । गेहूँ, जौ, सरसों अरहर, मटर तथा सब्जियों की फसल इसी मौसम में तैयार हो जाती हैं ।

4. उपसंहार:

वसंत वास्तव में केवल ऋतु ही नहीं बल्कि ईश्वर का वरदान है और सम्पूर्ण प्रकृति की शान है । तभी तो यह ऋतु विवाह तक के लिए शुभ मानी गई है और इसी ऋतु से वर्ष का आरम्भ माना जाता है ।

Home››Seasons››Spring››