समाचार-पत्र की उपयोगिता अथवा आधुनिक युग में समाचार-पत्र का योगदान पर निबंध | Essay on Newspaper in Modern Era in Hindi!

समाचार-पत्र का हमारे समाज में विशेष स्थान है । यह किसी भी देश की राजनीतिक सामाजिक तथा आर्थिक दशा का दर्पण होता है । समाचार-पत्रों के माध्यम से प्रतिदिन देश-विदेश की जानकारी प्राप्त होती है।

समाचार-पत्रों के माध्यम से लेखकों तथा नागरिकों के विचारों अथवा मनोभावों को उनके लेखों व सुझावों के द्‌वारा जाना जा सकता है । समाचार-पत्र को यदि किसी देश की प्रगति अथवा समृद्धि का मापदंड कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि इसके द्‌वारा उस देश की वर्तमान स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है ।

किसी ने सत्य ही कहा है कि ”कलम की ताकत तलवार से अधिक होती है ।” समाचार-पत्र उक्त कथन की सार्थकता को पूर्ण रूप से सिद्‌ध करते हैं । समाज में इसकी ताकत असीम है । यह सरकार की कार्यप्रणाली, उसकी भावी नीतियों तथा उसके द्‌वारा बनाए गए नियम-कानून का लेखा-जोखा प्रस्तुत करता है । इसके साथ ही साथ यह समय-समय पर लोगों को सुझाव आदि भी प्रस्तुत करता है ।

समाचार-पत्र सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार व किसी गलत निर्णय तथा अन्य तथ्यों को उजागर करता है तथा उस पर नागरिकों की प्रतिक्रिया को सरकार तक पहुँचाता है । इस प्रकार समाचार-पत्र सरकार और नागरिकों के मध्य सेतु का कार्य करता है ।

इसके द्‌वारा सरकार अपने कानून, रणनीति अथवा अपनी योजनाओं को जनता के समक्ष रखती है तथा इसके पश्चात् इस संदर्भ में लोगों की प्रतिक्रिया जानने का प्रयास करती है । समय-समय पर सरकार अपनी उपलब्धियों का ब्यौरा भी जन-जन तक समाचार-पत्र के माध्यम से पहुँचाती है । अत: प्रजातंत्र में समाचार-पत्र सरकार की कार्यप्रणाली को नियंत्रित रखने में अहम् भूमिका निभाते हैं ।

ADVERTISEMENTS:

प्रतिदिन प्रात: काल समाचार-पत्र देश के कोने-कोने में करोड़ों लोगों तक पहुँचता है । व्यवसायिक संदर्भ में इसका प्रयोग विज्ञापनों के लिए किया जाता है । विज्ञापनों के माध्यम से कंपनियां अपने उत्पाद का प्रचार-प्रसार कर सकती हैं तथा इसके माध्यम से वे वांछित व्यक्ति का चुनाव भी कर सकते हैं ।

दूसरी ओर लोग समाचार-पत्र में दिए गए विज्ञापनों के माध्यम से उपयुक्त नौकरी पा सकते हैं । वैवाहिक विज्ञापनों के माध्यम से लोग वांछित वर अथवा वधू का चुनाव कर सकते हैं । सरकार भी इसके माध्यम से निविदाएँ तथा विभिन्न विज्ञापन प्रकाशित करती है ।

ADVERTISEMENTS:

समाचार-पत्र जन-जन को सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, ऐतिहासिक, कानून तथा शिक्षा संबंधी जानकारी पहुँचाता है । आज यदि कोई व्यक्ति समाचार-पत्र के महत्व को नकारता है तो उसके लिए आधुनिक जगत की हलचलों से निरंतर तालमेल बनाए रखना एक दुष्कर कार्य होगा । समाचार-पत्र आज हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं । ये देश-विदेश के लोगों को परस्पर जोड़ने का एक प्रमुख साधन भी हैं ।

समाचार-पत्र पूर्णत: निष्पक्ष होते हैं । विभिन्न तथ्यों को उनके मूल रूप में जनता के समक्ष प्रस्तुत करने का दायित्व समाचार-पत्र का ही है । अत: समाज के प्रति ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाह करते हैं । परंतु यदि इसका गलत प्रयोग होता है अथवा चंद लोगों द्‌वारा इसका प्रयोग निजी सेवाओं के लिए होता है तो ये समाज के लिए भयावह स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं ।

अत: निष्पक्षता में ही इनकी महत्ता निहित है । समाचार-पत्रों की उपयोगिता संचार के अन्य त्वरित साधनों की उपलब्धता के बावजूद बड़ी है जो यह दर्शाता है कि विस्तृत एवं लिखित सामग्री का आज भी कोई विकल्प नहीं है । एक-दो रुपए में संपूर्ण बाह्‌य जगत् से साक्षात्कार समाचार-पत्र ही करा सकते हैं, अन्य कोई माध्यम नहीं ।

Home››Essays››