Praise always Fails (With Picture)!

प्रशंसा का भूखा ठग जाता है |

एक कौआ था । एक दिन वह भोजन की तलाश में उड़ता जा रहा था । तभी उसकी नजर जमीन पर पड़े एक मांस के टुकड़े पर पड़ी । उसने वह टुकड़ा चोंच में दबा लिया, फिर वह एक पेड़ पर आकर बैठ गया । उस पेड़ के नीचे एक सियार बैठा था । जब उसने कौए की चोंच में मांस का टुकड़ा देखा तो उसकी नीयत खराब हो गई ।

वह सोचने लगा कि किस तरह यह मांस का टुकड़ा हथियाया जाए । अंत में उसे एक उपाय सूझा । ”अरे, कौए भाई, बड़े दिनों बाद दर्शन दिए ।” सियार बोला- ”मैं तो तुम्हारे दर्शनों को तरस गया था । कहां रहे इतने दिन?” कौआ कुछ नहीं बोला ।

”तुम्हारी सुंदरता का जबाव नहीं । तुम्हारा काला रंग कितना चमकीला और प्यारा है । तुम्हारी चोंच की तो प्रशंसा ही क्या करूं! और तुम्हारी आंखें! वाह, कितनी सुंदर और गोल-मोल हैं । तुम्हारे पंख तो मखमल की तरह चिकने हैं, परंतु हाय!” सियार ने आह भरी । कौआ उसके हाय कहने पर चौंक पड़ा ।

”भगवान ने तुम्हें गूंगा कर दिया । यदि तुम बोल सकते तो अवश्य ही पक्षियों के राजा होते । ईश्वर की लीला भी अनोखी है । ऐसा सुंदर रूप दिया, परंतु आवाज नहीं दी ।” कौआ अपनी प्रशंसा सुनकर फूला न समाया, परंतु उसे यह आश्चर्य हुआ कि सियार उसे गूंगा समझ रहा था । ‘यह मूर्ख सियार मुझे गूंगा समझ रहा है ।

मैं अभी इसे अपनी आवाज सुनाकर इसका भ्रम तोड़े देता हूं ।’ कौए ने सोचा । वह कांव-कांव करने लगा । मांस का टुकड़ा उसकी चोंच से गिरा तो सीधा सियार ने लपककर गटक लिया । ”वाह, वाह, तुम गूंगे नहीं हो ।” सियार बोला- ”परंतु मूर्ख अवश्य हो ।” कौआ उसकी चालाकी समझ गया, परंतु अब क्या हो सकता था । अपनी मूर्खता से वह ठगा जा चुका था ।

”मैं मूर्ख निकला ।” वह दुखी होकर रह गया- ”यदि मुझमें जरा भी अक्ल होती तो मैं सियार की चालाकी पहले ही समझ जाता । सच है जो प्रशंसा का भूखा होता है, वह ऐसे ही ठगा जाता है ।”

सीख:

बच्चे! हमें अपनी प्रशंसा सुनकर सावधान हो जाना चाहिए । किसी विद्वान ने कहा भी है कि ‘जो तुम्हारी प्रशंसा कर रहा है, वह या तो तुम्हें धोखा दे चुका है या धोखा देने की तैयारी कर रहा है ।’

Home››Hindi Stories››