मनीऑर्डर गुम हो जाने पर पोस्टमास्टर को शिकायती पत्र लिखिए । Complain Letter to Postmaster on Loss of Money Order!

दिनांक : 22.01.2015

सेवा में,

श्रीमान् पोस्टमास्टर,

मुख्य डाकघर,

पटपड़गंज, दिल्ली ।

महोदय,

ADVERTISEMENTS:

सविनय निवेदन है कि डाकघर पांडव नगर से 18 जुलाई को मैंने 1000 रू॰ मात्र का मनीऑर्डर भेजा था जो दो महीने के उपरांत भी गंतव्य स्थान तक नहीं पहुँचा है । उक्त मनीऑर्डर का ब्यौरा निम्नलिखित है –

मनीऑर्डर मूल्य : 1000 रुपए मात्र

ADVERTISEMENTS:

संख्या व तिथि : डी-1926/18, जुलाई, 2015

पाने वाले का नाम : श्री मन्नूलाल सक्सैना

स्थान : बिसौली,

जिला-बदायूँ (उत्तर प्रदेश)

आपसे विनम्र अनुरोध है कि उक्त मामले की छानबीन कर यथाशीघ्र मनीऑर्डर पहुँचवाने का कष्ट करें तथा पावती रसीद निम्नलिखित पते पर प्रेषित कर दें ।

धन्यवाद सहित,

ADVERTISEMENTS:

भवदीय

ADVERTISEMENTS:

कौशल किशोर

पता : कौशल किशोर

C-196 S, पांडव नगर,

दिल्ली-110092