मित्र को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित करते हुए पत्र लिखिए । Write a letter to encourage friends to become self-supporting!

48, साउथ रोड,

इलाहाबाद

दिनांक : 18.09.2015

प्रिय मित्र शुभम्,

सप्रेम नमस्ते ।

मुझे तुम्हारा पत्र कल ही प्राप्त हुआ । पत्र के माध्यम से तुम्हारी निराशा स्पष्ट झलक रही थी । यह बिल्कुल ठीक नहीं है । तुम्हारे पिताजी यदि किसी कारणवश तुम्हें आगे नहीं पढ़ा पा रहे हैं तो उसमें हताश अथवा निराश होने जैसी कोई बात नहीं है । इस अवसर पर तुम्हें स्वावलंबी बनने की आवश्यकता है । प्रत्येक व्यक्ति को कभी न कभी अपने पैरों पर खड़ा होना ही पड़ता है ।

ADVERTISEMENTS:

मुझे पूर्ण आशा है कि तुम अपना समय खोए बिना अपनी समस्या का हल स्वयं ढूँढ लोगे । स्वावलंबन में ही वास्तविक सुख है और यह तुम्हारे लिए एक अच्छा अवसर है । तुम अभी अस्थाई रूप से पार्ट टाइम नौकरी अथवा ट्‌यूशन आदि विकल्पों को अपनाकर आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हो ।

ADVERTISEMENTS:

अत: भाग्य अथवा किसी व्यक्ति विशेष को दोषी ठहराने के बजाय स्वयं अपनी सहायता करने का प्रयास करो । यह सत्य है कि ईश्वर भी उन्हीं की सहायता करता है जो अपनी सहायता स्वयं करते हैं ।

अपने माता-पिता को मेरा सादर प्रणाम कहना ।

तुम्हारा मित्र

अंकित

Home››Letters››Friends››