ईसा मसीह पर अनुच्छेद |Paragraph on Jesus Christ in Hindi!

ईसा मसीह ईसाई धर्म के आधार स्तंभ एवं जन्मदाता हैं । इनका जन्म मरिअम नामक कुँवारी माँ से होना माना जाता है । ईसा मसीह का जन्म आज से लगभग दो हजार वर्ष पूर्व हुआ था । इनकी जीवनगाथा चमत्कारों से भरी हुई है । इन्होंने मानवता की भलाई के लिए कई कार्य किए । इन्होंने कितने ही दुखियों के दु:ख दूर किए । उनके जीवन में प्रेम और आशा का संचार किया । ईसाई मतानुसार वे ईश्वर के इकलौते पुत्र थे । उन्होंने जनता को जीने का सच्चा मार्ग बताया । कुछ लोगों को उनकी सीख भली लगी परंतु कुछ लोग उनसे चिढ़ गए । चिढ़े हुए लोगों ने उनके विरुद्ध षड्‌यंत्र पर उन्हें सूली पर चढ़ाकर मार डाला । लेकिन ईसा तो प्रभु के अवतार थे, वे फिर से जी उठे । उनके फिर से जी उठने का उद्देश्य लोगों का कल्याण था । ईसाई उनके जन्मदिन को क्रिसमस के रूप में मनाते हैं । इस दिन लोग इस महान संत को याद करते हैं तथा उनकी शिक्षाओं पर चलने का प्रयत्न करते हैं ।

Home››Paragraphs››