नए वर्ष का उत्सव पर अनुच्छेद | Paragraph on New Year Festival in Hindi!

नए वर्ष का उत्सव पूरी दुनिया में मनाया जाता है । नया वर्ष लोगों के लिए नई उम्मीदें लेकर आता है । लोग 31 दिसंबर को ही इसके स्वागत में जुट जाते हैं । इस दिन बीते पूरे वर्ष की महत्त्वपूर्ण घटनाओं को याद किया जाता है । पूरा वर्ष कैसे बीता, इसका आकलन किया जाता है तथा उस वर्ष में रही कमियों को अगले वर्ष पूरा करने का संकल्प लिया जाता है । 31 दिसंबर की संध्या को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । धनी-मानी लोग क्लबों और होटलों में मौज-मस्ती करते हैं । सार्वजनिक स्थानों पर गीत-संगीत के कार्यक्रम होते हैं । रेडियो और टेलीविजन पर विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण होता है । मध्य रात्रि को आकर्षक आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाता है । लोग एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हैं । प्रियजनों को पुष्प गुच्छ एवं उपहार दिया जाता है । 1 जनवरी को कुछ लोग पिकनिक एवं दर्शनीय स्थानों के भ्रमण पर निकलते हैं । इस तरह नववर्ष का उत्सव हमारे अंदर नई आशाएँ जागृत करता है ।

Home››Paragraphs››