Hindi Story on a Man and His Wig (With Picture)!

आदमी और उसका विग |

एक बार एक घुड़सवार किसी कस्बे से होकर गुजर रहा था । उसने हैट पहन रखा था और हैट में लगे बालों की विग उसके गंजे सिर की शोभा बढ़ा रही थी । वह बड़े मजे में अपने घोड़े पर बैठा चला जा रहा था, तभी हवा का एक झोंका उसका हैट और साथ ही नकली बालों की विग उड़ाकर ले गया ।

अब उसका गंजा सिर कस्बे के सभी लोगों के सामने दिखाई देने लगा । लोग ठहाका मार-मार कर हंसने लगे । ”अरे यह देखो!” भीड़ में से कोई कहने लगा: ”अभी कुछ देर पहले यह व्यक्ति युवा था । इसके सिर पर बाल थे, मगर अब देखो कितनी जल्दी यह बूढ़ा हो गया ।

इसके सिर के बालों का कोई पता नहीं । क्या अद्‌भुत नजारा है ।” मगर यह सब सुनकर भी वह व्यक्ति न ही विचलित हुआ और न ही क्रोधित । वह शांत रहा और अपने ऊपर हंसने वालों के साथ-साथ हंसता रहा ।

फिर बोला : ”देखो मित्रो, हवा के एक झोंके से कितनी जल्दी आदमी को अक्ल आ जाती है । मगर यह तभी होता है, जब व्यक्ति अक्लमंद बनने योग्य हो ।” इतना कहकर वह अपने ऊपर हंसने वाले उन सभी लोगों से अधिक जोर से हंसा ।

निष्कर्ष: दूसरों पर ही नहीं अपने आप पर भी हंसें ।

Home››Hindi Stories››