Hindi Story on A Wrong Desire (With Picture)!

एक गलत इच्छा |

एक बार एक मधुमक्खी ने एक बरतन में शहद इकट्ठा किया और ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए उनके समक्ष प्रस्तुत किया । ईश्वर उस भेंट से बहुत प्रसन्न हुए और मधुमक्खी से बोले कि वह जो चाहे इच्छा करे, उसे पूरा किया जाएगा ।

मधुमक्खी यह सुनकर बहुत प्रसन्न हुई और बोली : ”हे सर्वशक्तिमान ईश्वर, यदि आप सचमुच मुझसे प्रसन्न हैं तो मुझे यह वरदान दें कि मैं जिसे भी डंक मारूं, वह दर्द से तड़प उठे ।” ईश्वर यह सुनकर बहुत क्रोधित हुए : ”क्या इसके अतिरिक्त तुम्हारी अन्य कोई इच्छा नहीं है ।

ठीक है, मैंने वादा किया है कि तुम्हारी इच्छा पूरी करूगा, परंतु एक शर्त है । वह यह कि तुम जिसे डंक मारोगी उसे तो बहुत दर्द होगा, परंतु तुम भी तुरंत मर जाओगी ।” दूसरे ही क्षण ईश्वर वहा से चले गए ।

निष्कर्ष: जो दूसरों का बुरा चाहते हैं, उनका भी बुरा ही होता है ।

Home››Hindi Stories››