पंडित जवाहरलाल नेहरू पर अनुच्छेद | Paragraph on Pandit Jawaharlal Nehru in Hindi!

पं. जवाहरलाल नेहरू हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे । वे एक महान नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी थे । उनका जन्म 14 नवंबर, 1889 ई. में इलाहाबाद में हुआ था । उनके पिता मोतीलाल नेहरू इलाहाबाद के एक प्रसिद्ध वकील थे । उनकी माता का नाम स्वरूप रानी था । बालक जवाहरलाल की आरंभिक शिक्षा घर पर हुई । उच्च शिक्षा के लिए उन्हें इंग्लैण्ड भेजा गया । वहाँ से वे वकील बनकर लौटे । 1915 ई. में नेहरू जी का विवाह कमला नेहरू से हुआ । नेहरू जी भारत की दुर्दशा देखकर स्वतंत्रता आदोलन में कूद पड़े । उन्हें गाँधी जी का उचित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । वे कई बार जेल गए । उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के उत्थान में लगा दिया । प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने भारत को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर किया । 27 मई, 1964 ई. को उनका निधन हो गया । देश आज भी उनकी सेवाओं को याद करता है । उनके जन्मदिन 14 नवंबर को ‘ बाल दिवस ‘ के रूप में मनाया जाता है ।

Home››Paragraphs››