किसी मैच का वर्णन पर अनुच्छेद | Paragraph on Describing a Match in Hindi!

पिछले रविवार को हमने एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आनंद उठाया । यह एकदिवसीय क्रिकेट मैच था । यह मैच मेरे विद्‌यालय ‘आनंद भारती पब्लिक स्कूल’ और ‘ ज्ञान निकेतन आदर्श उच्च विद्‌यालय ‘ के बीच खेला गया था । मैच प्रात: नौ बजे आरंभ हुआ । दोनों टीमों के कप्तानों ने सिक्का उछालकर टॉस किया । टॉस हमारे विद्‌यालय के पक्ष में गया । हमारे कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । हमारी टीम की आरंभिक जोड़ी जल्दी ही आउट हो गई । तब मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला । निर्धारित पचास ओवरों में हमारी टीम ने आठ विकेट खोकर दो सौ दस रन बनाए । भोजनोपरांत विपक्षी टीम बल्लेबाजी करने उतरी । उनके दोनों आरंभिक बल्लेबाजों ने अपने – अपने अर्द्धशतक पूरे किए । उस समय विपक्षी टीम की जीत लगभग पक्की दिखाई दे रही थी । परंतु हमारे फिरकी गेंदबाजों ने जब गेंदबाजी आरंभ की तो विपक्षी टीम के खिलाड़ी टिक नहीं पाए । वे एक के बाद एक आउट होते चले गए । अंतत: हमने बीस रनों से मैच जीत लिया । मैच की समाप्ति पर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ ।

Home››Paragraphs››