सिपाही पर अनुच्छेद | Paragraph on Policeman in Hindi!

सिपाही के ऊपर लोगों के जान-माल की रक्षा की जिम्मेदारी होती है । वह हमारे सहायक के रूप में कार्य करता है । वह अपनी ड्‌यूटी पर हमेशा मुस्तैद रहता है । कभी-कभी उसे दिन-रात काम करना पड़ता है । वह अपराधियों एवं समाज के शत्रुओं को पकड़कर कानून के जिम्मे सौंप देता है । उसका वास्ता चोरों, लुटेरों, जेबकतरों, डाकुओं एवं बदमाशों से पड़ता है । गुंडे और बदमाश लोग सिपाही से डरकर रहते हैं । सिपाही उन्हें पकड़कर जनता की रक्षा करता है । उसके पार, डंडा या बंदूक होती है । वह अपनी विशेष वरदी में रहता है । उसकी वरदी उसकी पहचान होती है । वह पुलिस चौकी या थाने में नियुक्त होता है । उसके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है । इन जिम्मेदारियों को निभाते समय कभी-कभी उसकी जान भी चली जाती है । वह अपनी जान को जोखिम में डालकर देश और समाज की सेवा में तत्पर रहता है । वह गड़बड़ी वाले क्षेत्रों में जाकर शांति की स्थापना करता है । जनता को पुलिस की मदद करनी चाहिए ताकि वे अपने नेक कार्यों में सफल हो सकें ।

Home››Paragraphs››