अच्छा घर पर अनुच्छेद | Paragraph on A Good House in Hindi!

लोगों को रहने क लिए एक घर चाहिए । घर अच्छा होना चाहिए । एक अच्छे घर में कई प्रकार की विशेषताएं होती हैं । अच्छा घर हवादार होता है । इसमें कमरे बड़े होते हैं तथा खिड़कियों भी बड़ी-बड़ी होती हैं । इसमें आँगन, शौचालय और रसोई का कमरा अलग होता है । इसमें पानी, बिजली आदि की अच्छी व्यवस्था होती है । एक अच्छा घर भूकंपरोधी होता है । यह सतह से उपयुक्त ऊंचाई पर बना होता है ताकि उसमें बाढ़ का पानी न घुस सके । एक अच्छे घर में धूप के आगमन और पानी के निकास का समुचित प्रबंध होता है । यहाँ गृह-वाटिका के लिए भी थोड़ा स्थान अवश्य होता है । गृह-वाटिका में रंग-बिरंगे फूलों और सब्जियों के पौधे तथा फलदार पेड़ लगाए जा सकते हैं । गृह-वाटिका घर के लोगों को शुद्ध हवा, मौसम के अनुकूल फल एवं सब्जियाँ तथा गर्मियों में शीतलता प्रदान करती है । उपरोक्त सुविधाओं से युक्त घर अच्छा घर कहलाता है । अच्छे घर में रहने का आनंद अनुपम होता है ।

Home››Paragraphs››